गुणवत्ता पर जोर दें उद्योग: पीयूष


 

नयी दिल्ली, 17 फरवरी केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गाेयल ने उत्पादों की गुणवत्ता पर जोर देते हुए कहा है कि वैश्विक निर्यात में भारतीय वस्तुओं के लिए नये बाजार तलाशने के अलावा मूल्यवर्धन श्रृंखला पर बल देना होगा।

श्री गोयल ने यहां भारतीय उद्योग एवं वाणिज्य महासंघ-उद्योग एवं घरेलू व्यापार संवर्धन विभाग के संयुक्त कार्यक्रम ‘पब्लिक प्रोक्योरमेंट फॉर मेक इन इंडिया’ को संबोधित करते हुए कहा कि उत्पादों की गुणवत्ता का मुद्दा महत्वपूर्ण है और उद्याेगों के अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप वस्तुओं का विनिर्माण करना होगा। इस अवसर पर मंत्रालय में राज्य मंत्री सोम प्रकाश तथा वरिष्ठ अधिकारी और उद्योगों के प्रतिनिध मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि सभी उद्योगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के उत्पादों के उत्पादन पर जाेर देना चाहिए क्योंकि उपभोक्ताओं के लिए वैश्विक बाजार खुला है। प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए गुणवत्ता महत्वपूर्ण है। कोई भी उद्योग बाजार से अलग थलग होकर नहीं रह सकता। इसलिए प्रतिस्पर्धी उद्योगों के उत्पादों को देखना होगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उद्याेगों को गुणवत्ता नियंत्रण केंद्र स्थापित करने चाहिए। इसके लिए उद्योग संगठनों को पहल करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि सरकार इस संबंध में उद्योगों को पूरा सहयोग देगी।