मुंबई बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं।\
शाहरूख खान ने फिल्म 'जीरो' के फ्लॉप हो जाने के बाद से किसी फिल्म में काम नही किया है। कहा जा रहा है कि शाहरुख ने अपनी नयी फिल्म के लिए राजकुमार हिरानी के साथ हाथ मिलाया है और जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएंगी। फिल्म को रेड चिलीज प्रोड्यूस करेगा और फिल्म की शूटिंग अगस्त 2020 से शुरू होने वाली है तथा फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन भी डिसाइड हो गई है।
कहा जा रहा है कि इस फिल्म शूटिंग कनाडा, लंदन और गुजरात में होगी। चर्चा है कि इस फिल्म में करीना कपूर खान या फिर काजोल की एंट्री हो सकती है।