जौनपुर, 15 फरवरी(वार्ता)। उत्तर प्रदेश में जौंनपुर के पवारा क्षेत्र में जौनपुर- रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार के सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराने एक महिला की मृत्यु हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि मछलीशहर क्षेत्र के खजुरहट गांव निवासी जय प्रकाश अपनी मां भगवंती देवी (80) एवं पुत्री कुसुम के साथ प्रयागराज गए थे। शुक्रवार की देर रात प्रयागराज से घर वापस आते समय पवारा क्षेत्र के कुंवरपुर गाव के पास तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे खड़ी ट्रेलर से जा टकरायी।
इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सक में भगवंती देवी को मृत घोषित कर दिया। घायल जय प्रकाश एवं कुसुम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जौनपुर कार खड़ी ट्रेलर से जा टकरायी, एक महिला की मृत्यु दो घायल