मुंबई 06 फरवरी (वार्ता)। बॉलीवुड निर्देशक रोहित शेट्टी अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री सारा अली खान को लेकर अपनी सुपरहिट फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का सीक्वल बनाना चाहते हैं।
रोहित शेट्टी ने शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण को लेकर चेन्नई एक्सप्रेस बनायी थी। हाल में रोहित शेट्टी नेहा धूपिया के चैट शो पर पहुंचे थे जहां उनसे पूछा गया कि यदि वह कभी चेन्नई एक्सप्रेस का दूसरा पार्ट बनाएंगे तो इसमें मुख्य भूमिका में कौन होगा? इस सवाल का जवाब देते हुए रोहित ने कहा, यदि वह इसका दूसरा पार्ट बनाते हैं तो उसमें कार्तिक आर्यन और सारा अली खान को लेंगे।
रोहित शेट्टी इन दिनों फिल्म 'सूर्यवंशी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में अक्षय पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह की कैमियो भूमिका है।