रावलपिंडी, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) चीन में भंयकर रुप ले चुके नोवेल कोरोनावायरस को देखते हुए 15 मार्च तक बीजिंग के लिए अपनी हवाई सेवाएं निलंबित रखेगा।
चीन में कोरोना वायरस से 2592 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और 70 हजार से अधिक इससे प्रभावित हैं। पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस सप्ताह में दो दिन इस्लामाबाद-बीजिंग-टोक्यो के लिए विमान सेवा चलाती है ।
पीआईए प्रवक्ता अब्दुल्ला हफीज ने डान न्यूज को बताया कि कोरोना वायरस के कारण एयरलाइन ने बीजिंग की सेवाएं निलंबित करने का निर्णय लिया है । उन्होंने कहा कि स्थिति को देखने के बाद विमान सेवा फिर शुरु की जाएगी। इससे पहले पाकिस्तान ने चीन से 30 जनवरी को तीन दिन के लिए हवाई सेवाएं निलंबित की थी।
कोरोना वायरस के चलते पीआईए की 15 मार्च तक बीजिंग की उड़ानें निलंबित