लखीमपुर-खीरी, उत्तर प्रदेश में लखीमपुर-खीरी जिले के भीरा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार देर रात भीरा इलाके के बस्तौल नहर पर तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी,जिससे उसपर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।