मशहूर गायिका सुष्मिता ने शादी के बाद की आत्महत्या, ससुरालवालों ने कर दिया था इतना बुरा हाल


कन्नड़ फिल्मों की मशहूर गायिका सुष्मिता की आत्महत्या की खबरों को ने सभी को चौंका दिया। सोमवार को सुष्मिता की लाश उनकी मां के घर में फंदे से लटकी मिला। जैसे ही सुष्मिता की आत्महत्या की खबर सामने आयी पूरी इंडस्ट्री में हलचल मच गयी। सुष्मिता की खुदकुशी करने की आखिर क्या वजह है? इस बात का खुलासा कन्नड़ के मीडिया चैनलों ने किया है। रिपोर्ट के अनुसार सुष्मिता ने अपने निजी जीवन में हुई हलचल के कारण आत्महत्या की है। उनकी निजी जिंदगी से जुड़े तमाम चीजों का खुलासा हुआ है।




रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि सुष्मिता ने मौत को गले लगाने से पहले एक लंबा सा सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें उन्होंनें अपने घरवालों को कहा कि मेरी मौत के जिम्मेदारों को बख्शना नहीं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक सिंगर सुष्मिता की मां ने कहा कि सुष्मिता ने फांसी इस लिए लगा ली क्योंकि सुष्मिता के ससुरालवाले उसे दहेज के लिए लगातार परेशान कर रहे थे। दहेज के तानों से परेशान होकर मेरी बेटी ने फांसी लगा ली। 


सुष्मिता ने लिखा है कि 'मां मुझे माफ कर देना, मुझे मेरी गलती की सजा मिल रही है. मेरे पति की आन्टी ने मुझे टॉर्चर किया, वो आए दिन मुझसे घर से निकल जाने के लिए कहती थी। उन्हें छोड़ना मत। शरत, वैदेही और गीता मेरी मौत के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं। मैंने उनसे बहुत गुजारिश की लेकिन उनका दिल और दिमाग फिर भी नहीं पिघला'।

 

सुष्मिता ने आगे लिखा- 'मैं उनके घर में मरना नहीं चाहती थी। शादी के दिन से ही ये सब शुरू हो गया है। मैंने इस बारे में किसी को नहीं बताया। मेरा अंतिम संस्कार मेरे मायके में ही मेरे भाई के हाथों कराया जाए। मेरे ससुरालवालों को मत छोड़ना नहीं तो मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी. मैं आपको बहुत मिस करूंगी मां'।


आपको बता दें कि कंन्नड की मशहूर सिंगर सुष्मिता के सुसाइड की जांच पुलिस कर रही है। वह सुसाइड नोट के आधार पर ससुराल वालों से पूछताछ कर रही है। सुष्मिता ने 2018 में शरत कुमार से शादी की थी। शादी के कुछ ही महीने बीते थे तब से सुष्मिता के पति और ससुरालवालों के साथ उनके मतभेद होने लगे थे।