मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री अनंगशा बिस्वास आने वाली फिल्म मिर्जापुर 2 के लिये उत्साहित है।
अनंगशा बिस्वास बहुचर्चित सीरीज ‘मिर्ज़ापुर’ के पहले सीजन में ज़रीना के किरदार में नज़र आई थी। उन्होंने फिल्म समीक्षकों से अपने किरदार के लिए काफी वाह-वाही बटोरी थी, साथ ही आलोचकों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया था। वह अब मिर्जापुर 2 में काम करने जा रही है।
अनंगशा इस बार अपने किरदार को लेकर काफी उत्साहित है। उन्होंने कहा, “मैंने निश्चित रूप से इस सफर में काफ़ी कुछ सीखा है और उसे अपनाया भी है, और साथ ही मुश्किलों से भरा या एक सफर रहा है, लेकिन आप सभी के प्यार और प्रशंसा की में तहेदिल से आभारी हूं। आप सभी मुझे इसी तरह बरसों प्यार करते रहिये जिससे मैं और भी ज्यादा बेहतरीन किरदार आपके सामने पेश करके आपका मनोरंजन कराती रहूं।”