भदोही, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देशवासियों से की जाने वाली मन की बात से लोग प्रेरणा लेकर अपनी नेकनियत पर कायम रहते है तो यह देश का शोभाग्य ही कहा जाएगा।
उत्तर प्रदेश में भदोही के गोपीगंज क्षेत्र में गुरूवार को हुई एक घटना में फुटपाथ पर सब्जी बेच कर घर चलाने वाली गरीब एक बेटी ने सड़क पर मिले 70 हजार रूपये से भरा बैग उसके मालिक वृद्ध व्यक्ति को वापस कर दिया। लोगों ने जब उससे पूछा की गरीब होते हुए भी आपकी इन रूपये पर नियत खराब क्यों नहीं हुई तो उसने तपाक से जबाब दिया कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मन की बात में फुटपाथ से ऊचाई पर पहुंचे वाली एक महिला चित्रकार का जिक्र कर रहे थे। श्री मोदी हुनरहाॅट में पहुंचकर फुटपाथ पर चित्रकारी बनाने वाली महिला की तारीफ कर रहे थे। बस यहीं से उसकी नियत साफ हो गई।
उसने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुंह से फुटपाथ पर काम करने वाली एक महिला का जिक्र सुन
उसका सीना चौड़ा हुआ है। जब हमने रूपयों से भरा बैग पाया तो हमारे मन में एक मिसाल कायम करने की ललक जागी और हमने पैसे को असल मालिक को वापस कर दिया। कालीन नगरी भदोही के गोपीगंज में फुटपाथ पर सब्जी बेचने वाली बेहद गरीब तारा देवी की दुकान के सामने सड़क पर कल रूपयों से भरा एक बैग उसे मिला। बैग उठाकर देखा तो उसमें 70 हजार रूपया थे। इसकी जानकारी तारा देवी ने आसपास के दुकानदारों को देते हुए बैग अपने पास रख लिया और इसके मालिक के आने का इंतजार करने लगी। तारा देवी का पति कालीन बुनकर मजदूर है और वह अपना परिवार पालने के लिए गोपीगंज के मिर्जापुर रोड पर सड़क किनारे फुटपाथ पर सब्जी बेचती है। तीन बच्चों के साथ किराये के मकान में रहकर अपनी जिंदगी की गाड़ी को खींच रही है।
कुछ देर बाद बेसुध एक वृध्द व्यक्ति बदहवाश होकर इधर-उधर सड़क पर घूम रहा था। पता चलाकि पैसों से भरा बैग उसका गिर गया है। तारा देवी ने उसे अपने पास बुलाया और बात की। जब तारा देवी ने उसे बैग दिखाया तो उसके आंखो से आंसू गिरने लगे। महिला ने लोगों से पूरी तरह तस्दीक होने के बाद क्षेत्र के बरजी गांव निवासी साधु पाण्डेय को उसका बैग लौटा दिया।
महिला की ईमानदारी के लिए चारो तरफ सराहना हो रही है। जिले के सामाजिक कार्यकर्ता विजय साहू का कहना है कि इस गरीब महिला ने ईमानदारी की एक मिसाल कायम की है और इसे किसी समारोह में सम्मानित कराया जाएगा।
मोदी की मन की बात से लोगों को मिली रही है प्रेरणा