नयी दिल्ली उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में मारे गए खुफिया ब्यूरो के जवान अंकित शर्मा के परिजनों ने उन्हें शहीद का दर्जा दिये जाने की मांग की है।
मृतक के परिवार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से शुक्रवार को मांग की कि अंकित को शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए। परिवार ने नेहरू विहार से आम आदमी पार्टी(आप) पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग भी की है।
परिवार ने ताहिर हुसैन पर अंकित की हत्या का आरोप लगाया है। अंकित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी चाकुओं से निर्मम तरीके से गोद-गोद कर हत्या करने का उल्लेख है ।
ताहिर हुसैन पर अंकित की हत्या का आरोप लगने के बाद ‘आप’ ने उसे प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। ताहिर हुसैन के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है ।