मुंबई बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस श्रीलंका जैकलीन फर्नांडीस दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार पवन कल्याण के साथ काम करती नजर आ सकती है।
चर्चा है कि जैकलीन निर्देशक कृष जगारलामुदी की नई कॉस्ट्यूम ड्रामा में नजर आएंगी और इस फिल्म में वे तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार पवन कल्याण के अपोजिट दिखेंगी। पवन कल्याण चाहते हैं कि कृष की फिल्म में उनके साथ कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस हों। बताया गया है कि जैकलीन ने कृष की फिल्म को लगभग साइन कर लिया है।
जैकलीन इससे पहले तेलुगु फिल्म ‘साहो’ में प्रभास के साथ एक आइटम नंबर कर चुकी हैं। जैकलीन इन दिनों फिल्म ‘अटैक’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में जैकलीन के अलावा जॉन अब्राहम और रकुल प्रीत सिंह भी मुख्य किरदार में हैं। लक्ष्य राज आनंद द्वारा लिखित-निर्देशित यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी।