नयी दिल्ली कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने सोमवार को यहां पीएम किसान मोबाइल ऐप जारी किया ।
श्री तोमर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) के एक साल पूरे होने पर संवाददाता सम्मेलन के दौरान मोबाइल ऐप जारी किया । इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है ।
इस ऐप के माध्यम से किसान अपने मोबाइल फोन के माध्यम से इस राशि के भुगतान की स्थिति , आधार के अनुसार नाम में संशोधन , पंजीयन की स्थिति , योजना की पात्रता , हेल्प लाईन नम्बर आदि की सुविधा मिल सकेगी ।
उन्होंने कहा कि इस ऐप के जारी होने किसानों की कई समस्याओं का घर बैठे समाधान हो गया है ।
पीएम किसान मोबाइल ऐप जारी