जयपुर 16 फरवरी राजस्थान की राजधानी जयपुर में मादक द्रव्य पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध चलाये गये ऑपरेशन क्लीन स्पीप अभियान के तहत आज सांगानेर थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से साढे चार किलोग्राम गांजा बरामद किया।
पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि बंसल कालोनी निवासी बंटी बैरवा से दो किलाग्राम 510 ग्राम गांजा, राधेश्याम गुर्जर एवं सत्यनारायण सैन दो किलोग्राम 80 ग्राम गांजा बरामद किया है।
पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
श्रीवास्तव ने बताया कि गत वर्ष 23 अक्टूबर को शुरू हुए ऑपरेशन क्लीन स्पीप के तहत अब तक जयपुर शहर में 238 प्रकरण दर्ज कर कुल 285 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
साढ़े चार कि ग्रा गांजा बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार