मुंबई 03 फरवरी (वार्ता)। आम बजट से निराश निवेशकों द्वारा की गयी बिकवाली के बाद सोमवार को शेयर बाजार में कुछ तेजी रही और सेंसेक्स 13678 अंक तथा निफ्टी 62.20 अंक बढ़कर बंद होने में सफल रहा। हालांकि इस दौरान वैश्विक स्तर से मिश्रित संकेत मिले जिसमें कोरोना वायरस से परेशान चीन के शेयर बाजार में 7.72 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गयी।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 136.78 अंक बढ़कर 39872.31 अंक पर अौर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 62.0 अंक चढ़कर 11724.05 अंक पर रहा। इस दौरान मझौली कंपनियों में भारी लिवाली देखी गयी जबकि छोटी कंपनियों में लिवाली सुस्त रही। बीएसई का मिडकैप 1.12 प्रतिशत बढ़कर 15288.92 अंक पर और स्मॉलकैप 62.20 अंक उठकर11724.05अंक पर रहा।
बीएसई का सेंसेक्स 34 अंकों की गिरावट लेकर 39701.02 अंक पर खुला और शुरूआती काराेबार में ही यह 39563.07 अंक के निचले स्तर तक उतर गया। इसके बाद शुरू हुयी लिवाली के बल पर यह 40 हजार अंक के स्तर को पार करते हुये 40014.90 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। अंत में यह पिछले दिवस के 39735.53 अंक की तुलना में 0.34 प्रतिशत अर्थात 136.78 अंक बढ़कर 39872.31 अंक पर रहा।
इसी तरह से एनएसई का निफ्टी गिरावट लेकर 11627.45 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में यह 11614.50 अंक के निचले स्तर तक उतरा। इसके बाद लिवाली के बल पर यह 11749.85 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। आखिर में यह पिछले दिवस के 11661.85 अंक की तुलना में 62.20 अंक अर्थात 0.53 प्रतिशत बढ़कर 11724.05 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में से 28 बढ़त में और 21 गिरावट में रहे जबकि एक में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बीएसई में कुल 2645 कंपनियों में कारोबार हुअा जिसमें से 1494 लाल निशान में और 967 हरे निशान में रहे जबकि 184 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
शेयर बाजार में लौटी तेजी