नैरोबी। तंजानिया में एक गिरजाघर में खुले में हो रही पूजा के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। मोशी शहर के जिला आयुक्त किप्पी वारिओबिया ने कहा, ‘‘20 लोग की मौत हो गई है लेकिन कुछ लोग घायल भी हुए हैं, इसलिए मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है।’’ भगगड़ शनिवार दोपहर को मची।
तंजानिया में गिरजाघर में मची भगदड़ में 20 लोगों की मौत