नयी दिल्ली, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा के दौरान गुजरात में जहां उनका भव्य स्वागत किया गया वहीं उनके विरोध में सोमवार को यहां धरना प्रदर्शन किया गया और उनके खिलाफ नारे लगाए गए।
ऑल इंडिया पीस सॉलिडर्टी आर्गेनाईजेशन द्वारा आयोजित इस धरना प्रदर्शन में वाम नेताओं मजदूर संगठनों के नेताओं के अलावा छात्रों युवकों महिलाओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
भाकपा महासचिव डी. राजा, माकपा पोलित ब्यूरो नीलोत्पल बसु, दिनेश वार्ष्णेय आदि ने धरना प्रदर्शन को सम्बोधित किया। श्री राजा ने कहा कि भारत को स्वतंत्र विदेश नीति का पालन करना चाहिए। उसे उसके दवाब के आगे नहीं झुकना चाहिए।
अमेरिका ने ईरान अफगानिस्तान, फिलीस्तीन सब जगह भारत के हितों का विरोध करता रहा है। उसने हमारे व्यापार को भी नुकसान पहुंचाया है। प्रदर्शनकारियों ने ट्रम्प वापस जाओ, वापस जाओ के मारे लगाए। उन्होंने हाथ में तख्तियां बैनर पकड़े रखे थे।
ट्रम्प वापस जाओ के नारे लगे