नयी दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 29 मार्च से शुरू होने वाली आईपीएल को कोरोना वायरस के खतरे के चलते 15 अप्रैल तक के लिये निलंबित कर दिया है।
दिल्ली सरकार राजधानी दिल्ली में आईपीएल मैचों के आयोजन पर शुक्रवार को रोक लगा दी थी और इसके कुछ घंटे बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक बयान जारी कर कहा कि आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिये निलंबित किया जा रहा है। आईपीएल के इस सत्र की शुरुआत 29 मार्च को मुंबई में गत चैंपियन मुबंई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबले से होनी थी।
आईपीएल 15 अप्रैल तक के लिये निलंबित