बलिया, उत्तर प्रदेश में बलिया के बांसडीहरोड क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम यज्ञ देखकर वापस लौट रहे युवक की नाले में डूबकर मृत्यु हो गई।
पुलिस के अनुसार छोड़हर गांव का रमेश राजभर(35) हनुमानगंज से यज्ञ देखकर वापस लौटते समय कटहल नाले में गिर गया। नाले के किनारे उसकी साइकिल एवं चप्पल देख ग्रामीणों ने घरवालों को सूचना दी। घरवालों ने ग्रामीणों की सहायता से उसका शव बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशंका जताई जा रही है कि रमेश शौच के दौरान नाले में गिर गया होगा।
बलिया में युवक की नाले में डूबने मृत्यु