दिल्ली में भारी बारिश के साथ ओले गिरे


नयी दिल्ली,  दिल्ली और इसके आसपास शनिवार को दोपहर बाद तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई और ओले गिरे। मौसम के इस बदलाव के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।
दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल छाए हुए थे। मौसम में अचानक आये बदलाव से चारों तरफ अंधेरा छा गया जिसके बाद अपराह्न करीब दो बजकर 30 मिनट पर बारिश शुरू हो गयी। काफी देर तक तेज बारिश हुई और ओले भी गिरे। इस मूसलाधार बारिश से दिल्ली की सड़कों पर कई लोगों को जलजमाव के कारण काफी मशक्कत करनी पड़ी।
गौरतलब है कि भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को ही दिल्ली में तेज हवा के साथ बारिश होने का अनुमान जताया था।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार से मौसम में बदलाव आएगा। विभाग के अनुसार 17 मार्च से दिल्ली में आसमान साफ रहेंगे और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा।