सुजापुर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में हुए दंगों की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में न्यायिक जांच होनी चाहिए। इन दंगों में कम से कम 42 लोग मारे गए हैं। माल्दा जिले के सुजापुर में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में न्यायिक जांच होनी चाहिए।
उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी में ‘‘दंगों का गुजरात मॉडल’’ अपनाया गया। बता दें कि दिल्ली हिंसा में कम से कम 42 लोग मारे गए हैं, जबकि 200 से अधिक लोग जख्मी हो गए।