नई दिल्ली। कोरोना वायरस चीन के शहर वुहान से शुरु हुआ। तेजी से इस वायरस के फैलने से विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। कोरोना वायरस का डर इतना ज्यादा बढ़ गया हैं कि लोग अपने आपको इस वायरस से बचाए रखने के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं। कोई मास्क तो कोई सेनीटाइजर का उपयोग कर रहा है। कोरोना वायरस का डर इतना ज्यादा हैं कि लोग पूर्वोत्तर के लोगों को भी शक की निगाह से देखने लगे हैं। आपको बता दें कि यह महामारी चीन से शुरू हुई है और अगर आप चीन के लोगों को भारत के पूर्वोत्तर के लोगों से जोड़ते हैं तो यह बिल्कुल गलत होगा।
बढ़ते कोरोना वायरस की वजह से लोग पूर्वोत्तर के लोगों को चीनी-चीनी कह रहे है। ऐसा ही एक केस दिल्ली विश्वविद्यालय में पूर्वोत्तर की एक छात्रा का आया है। अपनी दोस्त के साथ कमला मार्केट गई 22 साल की पूर्वोत्तर महिला को बाइक पर सवार 2 लड़को ने कोरोना वायरस कहकर चिढ़ाया और गुब्बारा फेंका। जिसके बाद महिला ने नार्थ ईस्ट सेल की हेल्पलाइन नंबर 1093 पर घटना की जानकारी दी और रूप नगर थाना पुलिस में इन लड़कों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने कहा कि "हम मामले की जांच कर रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं"।