इंदौर,सप्ताहांत सोना तथा चांदी में लिवाली सुस्ती के बीच हाजिर भाव गिरावट लिए रहे। बीते सप्ताह में सोना 1490 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा चांदी 3650 रुपये कम हुई।
कारोबार की शुरुआत में सोमवार को सोना 43500 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार को 42010 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 49050 रुपये पर हुई वहीं अंतिम दिन सौदे 45400 रुपये के स्तर हुए।
कामकाज में सोना ऊंचे में 43575 नीचे में 41970 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 49075 तथा नीचे 45200 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। विदेशी बाजार में सोना 1585.90 डॉलर तथा चांदी 16.60 सेंट प्रति औंस बिकी।
ग्राहकी सुस्तए सोना. चांदी के भाव में गिरावट