इटली से 218 भारतीय स्वेदश पहुंचे, 14 दिन विशेष शिविर में रहेंगे


नयी दिल्ली  कोरोना विषाणु के संक्रमण से प्रभावित इटली से 218 भारतीय आज यहां पहुंच गये जिन्हें भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के छावला स्थित विशेष शिविर में ठहराया गया है।
विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इटली के मिलान से 211 छात्रों सहित 218 भारतीय नागरिकों को लेकर विशेष विमान दिल्ली आ चुका है। इन सभी लोगों को 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन में रखा जाएगा।
श्री मुरलीधरन ने यह भी कहा कि जहां कहीं भी भारतीय नागरिक फंसे हैं, सरकार उनको सुरक्षित निकालने के लिए प्रतिबद्ध है।
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आईटीबीपी की बसों में उन्हें छावला स्थित विशेष शिविर ले जाया गया।