नयी दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के दिल्ली कार्यालय में मंगलवार शाम को चार अज्ञात व्यक्तियों ने कथित रूप से तोड़फोड़ की और उनके कर्मचारियों को गालियां दीं। पुलिस ने यह जानकारी दी। चौधरी के निजी सचिव प्रदीप्तो राजपंडित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी कि चार व्यक्ति शाम करीब साढ़े पांच बजे चौधरी के बारे में पूछते हुए कांग्रेस नेता के कार्यालय में घुस आये।
पुलिस के अनुसार वहां मौजूद कर्मचारियों ने जब उनसे उनके बारे में पूछा तो उन्होंने फोन पर उनसे बातचीत कराने का दबाव बनाया। पुलिस के मुताबिक जब उनकी बात नहीं मानी गयी तब चारों ने कथित रूप से कर्मचारियों को गालियां दी और कार्यालय में तोड़फोड़ की। पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है।