कोरोना से दिहाड़ी मजदूरों की छिनी रोजी-रोटी, उनके खाते में पैसे भेजेगी योगी सरकार



भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के अभी तक 140 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं वहीं इस संक्रमण से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। बात आगर उत्तर प्रदेश की करें तो यहां कुल 16 मरीजों में कोरोना वायरस पाया जा चुका है। इसमें से आगरा के तीन मरीज ठीक हो चुके हैं और अब कोरोना वायरस से संक्रमित 13 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। कोरोना के बढ़ते प्रभाव की वजह से कई लोगों के काम ठप्प हैं, इस श्रेणी में एक वर्ग मजदूरों का भी है। ऐसे में जिन मजदूरों की रोजी-रोटी कोरोना के प्रभाव के चलते छीनती नजर आ रही है उनकी मदद के लिए योगी सरकार आगे आई है।



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। इस फैसले के तहत कोरोना के कारण मजदूरों को हुए नुकसान की भरपाई सरकार करेगी और उनकी आर्थिक मदद करते हुए कुछ पैसे सीधे उनके खाते में भेजेगी। इसके लिए वित्त मंत्री, कृषि मंत्री और श्रम मंत्री की कमेटी बनाई गई है। इसके अलावा योगी सरकार ने प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की जाँच और इलाज मुफ्त में करने का ऐलान किया है। साथ ही यह भी तय किया गया है कि इलाज हेतु लिए गए अवकाश के दौरान उनके वेतन में कोई कटौती नहीं की जाएगी।