कोरोना वायरस: आगंतुकों के लिये बंद हुआ महात्मा गांधी का समाधि स्थल राजघाट


नयी दिल्ली। नए कोरोना वायरस के प्रसार के मद्देनजर महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट को मंगलवार को अगले आदेश तक आगंतुकों के लिये बंद कर दिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राजघाट समाधि समिति के मुताबिक यह फैसला कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये किया गया है।समिति के एक अधिकारी ने कहा, “राजघाट अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।” भारत में कोरोना वायरस के अब तक 126 पुष्ट मामले सामने आए हैं जिनमें से 22 विदेशी नागरिक हैं। अब तक वायरस से तीन लोगों की मौत हो चुकी है।