नयी दिल्ली पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कोरोना वायरस से बचाव के लिये केंद्र सरकार के उपायों पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिये केंद्र सरकार और उपायों पर काम करे।
श्री चिदंबरम ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा , “कोरोना वायरस से निपटने के लिये किये गये अब तक के उपाय संतोषजनक हैं, लेकिन क्या हम इसमें और कुछ नहीं कर सकते? कोविड-19 के पॉजिटिव मामले एक हफ्ते में 31 से बढ़कर 84 हो गये हैं। कई राज्य सरकारों ने आंशिक लॉकडाउन की घोषणा की है। अब केंद्र सरकार को इस पर और ध्यान देना का समय आ गया है।”
कांग्रेसी नेता ने कहा, “भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की चेतावनी पर ध्यान देने का समय है। यदि हमारे पास इस वायरस को रोकने के लिए 30 दिन का वक्त है, तो हमें तेजी से और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ना चाहिए।”
गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 97 हो गयी है।