लंदन। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अगले कुछ महीनों के लिए अपने सभी कार्यक्रम/अप्वाइंटमेंट रद्द कर दिए हैं। वह गुरुवार को लंदन स्थित अपने घर बकिंघम पैलेस को छोड़कर कुछ वक्त के लिए विंडसर कासल में रहने जाएंगी। देश में कोरोना वायरस के तेजी से फैलने और संक्रमण के कारण 71 लोगों की मौत होने की पृष्ठभूमि में यह फैसला लिया गया है। महारानी अगले महीने 94 साल की हो रही हैं। उन्हें कई गार्डन पार्टिज और ईस्टर से जुड़े कार्यक्रमों/आयोजनो की मेजबानी करनी थी, लेकिन अब वह अपने मेडिकल विशेषज्ञों और ब्रिटेन सरकार की सलाह से दक्षिण-पूर्वी इंग्लैंड में स्थित विंडसर में अपना वक्त गुजारेंगी। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ उनकी मुलाकातें फिलहाल जारी रहेंगी लेकिन एहतियात के तौर पर उनके अन्य कार्यक्रमों में बदलाव किया जा रहा है। बकिंघम पैलेस से जारी बयान के अनुसार, महारानी तय समय से एक सप्ताह पहले ही ईस्टर के लिए विंडसर कासल चली जाएंगी। ईस्टर के बाद भी उनके वहां रहने की संभावना है।