नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार 11 बजे संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। पिछले महीने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद श्री केजरीवाल और प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली मुलाकात होगी।
दोनों नेताओं की दिल्ली में पिछले हफ्ते हुई हिंसा पर बातचीत हो सकती है। इस हिंसा में 46 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 100 से अधिक लोग घायल हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले श्री केजरीवाल ने 19 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की थी। दोनों नेताओं की इस मुलाकात के दौरान दिल्ली के विकास पर भी चर्चा हुई थी।