इंदौर, सप्ताहांत खाद्य तेलों में खरीदी सुस्ती से भाव घटबढ़ लिए रहे। कारोबार में मूंगफली तेल ऊंचा बिका। सोयाबीन रिफाइंड तथा पाम तेल सस्ता हुआ। तिलहनों में लिवाली नरम बताई गई।
कारोबार की शुरूआत में मूंगफली तेल 1140 से 1160 रुपये प्रति किलोग्राम खुला जो नीचे में 1130 रुपए बिकने के बाद शनिवार को 1200 से 1220 रुपये बोला गया। इसी तरह सोयाबीन रिफाइंड 820 से 823 रुपये पर खुलकर अंतिम दिन 790 से 795 रुपये प्रति 10 किलोग्राम बोला गया। पाम तेल 30 रुपये सस्ता बिका।
तिलहन जिन्स नरमी लिए रहे। सरसोंए रायड़ा तथा सोयाबीन में कारोबार सुस्त बताया गया जिससे कीमतें कम हुई। पशुआहार कपास्या खली में भाव गिरावट लिए रहे।
मूंगफली तेल महंगा, सोयाबीन रिफाइंड, पाम तेल में भाव कमी