उत्तर-पूर्वी दिल्ली में आज दसवीं, बारहवीं की परीक्षाएं सम्पन्न


नयी दिल्ली, दिल्ली के हिंसाग्रस्त उत्तर-पूर्वी जिले में सोमवार को दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गई।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी के अनुसार आज दसवीं का संगीत पेपर था और बारहवीं का भौतिकी और एप्लाइड भौतिकी का पेपर शांतिपूर्ण ढंग से हो गया। इस दौरान किसी तरह की कोई बाधा नहीं हुई। इन दोनों पेपर की परीक्षाएं दिल्ली के शेष भागों तथा पूरे देश में और विदेशों में बोर्ड की स्कूलों में हुईं।
बोर्ड द्वारा जारी विज्ञपति के अनुसार दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में दसवीं के 2837 तथा बारहवीं के 2888 छात्र परीक्षार्थी थे। कुल 98.2 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने पेपर दिए।
विज्ञपति के अनुसार छात्रों, अभिभावकों और पुलिस तथा अधिकारियों के सहयोग से ये परीक्षाएं शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।
गौरतलब है कि पिछले दिनों राजधानी में हिंसा को देखते हुए उत्तर पूर्वी जिले के स्कूलों में चार पेपर रद्द कर दिए गए थे।